देश मे पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना 3,275 नए मामले, 55 कोरोना मरीजों की हुई मौत…

रायपुर 05 मई 2022 :  भारत में एक बार फिर से जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे, उसको देखते हुये लोगों को परेशानियों का दुबारा से सामना करना पड़ सकता है कुछ दिनों पहले रोजाना 500 से 1000 मामले सामने आ रहे थे वही यहाँ आंकड़ा बढ़कर 3 हजार के ऊपर हो गया है । कोरोना के केसों में आज गुरुवार को फिर उछाल देखा गया है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 3275 मामले सामने आए हैं । यह बुधवार के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्यादा है ।

फिलहाल देश में 20 हजार के करीब एक्टिव मरीज हो गए हैं । बीते 24 घंटे में 55 लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है । अबतक देश में कोरोना की वजह से 5,23,975 लोगों की मौत हो चुकी है । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल सबसे ज्यादा केस दिल्ली (1,354), हरियाणा (571), केरल (386), उत्तर प्रदेश (198), महाराष्ट्र (188) से सामने आए थे. कुल केसों में से 82.36 फीसदी इन्हीं राज्यों से सामने आए थे । इन केसों में दिल्ली की हिस्सेदारी 41.34 फीसदी रही ।

फिलहाल भारत में कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर है । बीते 24 घंटे में 3010 लोगों को कोरोना को हराया । फिलहाल देश में कोविड के 19719 एक्टिव केस हैं । यह आंकड़ा कल के मुकाबले 210 मरीज ज्यादा है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 189 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं । इसमें से 13 लाख 98 हजार से ज्यादा कोविड टीके पिछले 24 घंटे में लगाए गए । कल कोरोना के 3 लाख 27 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *